मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ, ने आज सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल मे 12 बजे एक प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर वलीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि प्रयागराज स्थित गैस्ट्रो केयर क्लिनिक में हेपेटो-पेंक्रिएटो-बिलियरी (HPB) और लीवर रोग ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ में हेपेटो-पैंक्रिएटो-विलियरी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाएगी।