श्योपुर। गायत्री परिवार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्योपुर जिले के भ्रमण पर निकला ज्योति कलश रथ बुधवार को दोपहर 12 बजे बेहडावद पहुंचा जहां ग्रामीणों ने रथ का भव्य स्वागत किया तथा पूजन अर्चन के साथ आरती की। इसके बाद गांव में भ्रमण करते हुए रथ गोपाल जी के मंदिर पर पहुंचा जहां गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।