पानीपत के समालखा में लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जीटी रोड पर फोर लेन में जगह-जगह पानी भर गया है। पानी में छिपे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।