डीएलएसए अल्मोड़ा की ओर से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 'विश्व सामाजिक न्याय दिवस' के उपलक्ष्य में गुरुवार को "हक की बात" विशेष अभियान के तहत ग्राम खनिया और पाली नडुली में जागरुकता शिविर आयोजित हुआ। डीएलएसए सचिव शचि शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने शाम 04 बजे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 की जानकारी दी।