झारखंड विधानसभा में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव मंत्री दीपक बिरूआ ने सदन में पेश किया था जिसपर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी इस मामले में पूरी तरह से सरकार के साथ है।