टोकलो थाना क्षेत्र के ग्रामीण मुण्डा विक्रम हेम्ब्रम की इस वर्ष के 27 जनवरी को झरझरा बाजार से आने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसे लेकर मंगलवार शाम पांच बजे टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने थाना में प्रेस वार्ता किया।