कस्बा पिसावा में भारत गैस एजेंसी के समीप खेल के मैदान में तीन दिन से चल रहे डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का रविवार शाम को सात बजे शानदार समापन हुआ। दर्जनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले के बाद रादेवेदा की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया।" "सातवें ओमवीर सिंह मेमोरियल विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में कई राज्यों और आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों टीमें उतरी थीं।