जानकारी मंगलवार सुबह 7 बजे मिली शाहबाद घाटी में ग्रामीणों ने तीन पैंथर देखे जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अमित कश्यप बाइक से आ रहे थे जब उन्हें एक पैंथर दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत स्थानीय कुन्नू भार्गव सहित अन्य को सूचित किया, जिसके बाद कुछ लोग कार से घटनास्थल पर पहुंचे और तीन पैंथर देखे गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।