प्रखंड क्षेत्र के पटेढ़ा बुजुर्ग गांव स्थित वाया नदी के तट पर रविवार को 24घंटे का अष्ठ्याम यज्ञ वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्रारंभ हुआ.वहीं हरे कृष्णा,हरे राम गौरी शंकर सीताराम की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.आचार्य सुबोध ओझा के नेतृत्व में इस अष्ठ्याम यज्ञ में कृतन मंडली के द्वारा इस यज्ञ का शुभारंभ हुआ.