हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के रानीपट्टी एवं पोतगाह कुशवाहा चौक पर राधाष्टमी को लेकर भव्य कलश शोभा निकाली गई। दोनों जगह अलग-अलग 501 कुमारी कन्यायें एवं महिलाएं ने इस शोभा यात्रा में भाग लिया। पूजा कमिटी पवित्र विश्वामित्र आश्रम स्थित सरोवर से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस दौरान भक्त गाजे बाजे पर झूमते रहे। मंदिर प्रांगण में पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र