गोवर्धन। बरसाना-गोवर्धन मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं को बरसाना से लेकर आ रही टूरिस्ट बस की ब्रेक फेल हो गई। बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। बस और टेंपो पुलिया से टकराकर रुके। टेंपो में बैठे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गई।