मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे नालंदा जिला के नालंदा थाना के मुर्गियां चक गांव निवासी श्याम देव प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र एयर फोर्स जवान पिंकू कुमार कि घर पर हुए एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। समसपुर शमशान घाट पर एयर फोर्स के चार अधिकारी एवं कई जवानों ने तिरंगा भेंट कर अंतिम सलामी दिया है। जवान का आज शादी का रिसेप्शन होना था लेकिन अंतिम संस्कार हुआ है।