इगलास। कोतवाली पुलिस द्वारा हाईवे पर स्थित टोल के समीप दंबगई करते हुए मारपीट करने की घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। 23 अप्रैल को ग्राम नयाबास के देवेन्द्र उर्फ कालिया व सचिन निवासी भगू मजरा साथिनी के मध्य टोल पर दबंगई दिखाने को लेकर गैंगवार हुई थी। इस घटना के आरोपी करन सिंह निवासी ग्राम करील को पुलिस ने भेजा जेल