चरखी दादरी में ढाणी फाटक फ्लाइओवर पर कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। बुधवार को दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के डैरोली जाट निवासी 30 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है।