पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अरी बफर क्षेत्र और बफर क्षेत्र के बाहर के गांवों में ग्रामीणों से बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। प्रबंधन ने अब स्वास्थ्य शिविर के जरिए ग्रामीणों से संवाद करने की पहल की शुरूआत की है। इसी पहल के तहत मंगलवार को कटंगी जनपद की टेकाड़ी (म.) में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 175 से अधिक लोगों ने लाभ लिया।