गांव बास रड़साना के पास एक कार चालक युवक को रोककर मारपीट और लूटपाट करने के आरोप का मामला सामने आया है। पीडि़त हेमराज पुत्र मोजीराम मेघवाल उम्र 19 वर्ष राजकीय चिकित्सालय राजगढ़ (बैड नं. 9) में उपचाराधीन है। आरोपी चन्द्रभान पुत्र जगदीश प्रजापत निवासी रड़साना बास द्वारा लाठी से हमला कर मारपीट कर व उसकी पैंट की जेब में रखे 50,000 रुपये छीन लिए जाने का आरोप है।