स्टेट हाईवे 61 खारडी गांव के निकट आवारा मवेशी के टक्कर से आज अचानक एक इको वाहन पलट गया, हादसे में चालक मांगीलाल गंभीर घायल हो गया ,जिसे तत्काल प्रभाव से मारवाड़ जंक्शन अस्पताल राहगीरों की मदद से पहुंचाया गया ,सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची एवं घायल का उपचार करवाया।