शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव दहेना के निकट घटिया घाट फर्रुखाबाद से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ कावड़ ले जा रहे तीन कांवड़ियों के पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बिलंदपुर के लकी पुत्र राजीव, सीतापुर खुटार के राम जी पुत्र रामनिवास पुवाया के करनजीत पुत्र आशाराम गंभीर रूप से घायल हो गए.