फूलियाकलां तहसील क्षेत्र के कनेछन खुर्द गांव के बड़ा तालाब में मंगलवार को गुल्ला लग गया। पानी का बहाव अधिक होने से तालाब की पाल पर कटाव लगना शुरू हो गया। ग्रामीणों और प्रशासन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। सूचना पर फूलियाकलां तहसीलदार रामदेव धाकड़ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तालाब की पाल पर बने गड्ढे को भरवाया गया।