वीरवार को किन्नौर के दो युवाओं का दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के पद पर चयन हुआ है।इसमें वीरेंद्र नेगी और चंद्रकीर्ति शामिल है। वीरेंद्र नेगी चंगाव गांव के रहने वाले है । चंद्रकीर्ति नेगी रोपा गांव के रहने वाले है।किन्नौर के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।