विकास भवन सभागार में मखाना विकास और मखाना किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। यह मामला दिन के तीन बजे का है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन DM मनेश कुमार मीणा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद मखाना का क्षेत्र विस्तार, कृषकों के प्रक्षेत्र पर किस तरह की समस्याएं आ रही है , इस खेती को कैसे सरल तरीके से किया जा सकें, इस पर विचार विमर्श किया गया।