खबर आज 8 अक्टूबर शाम 5:30 बजे की है जहां गिधपुरी के महिलाओं के द्वारा एक जुट होकर आज शराब भट्टी को बंद करने की मांग पर अड़ गए और शराब दुकान के सामने जाकर नारे भी लगाए ,महिलाओं का कहना है कि हमें शराब भट्टी नहीं चाहिए सरकार अपने मुंह में रखें, मत दे हमे ₹1000 महतारी वंदन लेकिन शराब भट्टी नहीं खोलनी चाहिए जिससे यहां का माहौल खराब हो।और छात्रों को भी परेशानी हो