कांगड़ा जिले में गिद्धों की संख्या घटने की आशंका के बीच हाल ही में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के अध्ययन में खुलासा हुआ है कि यहां करीब 500 गिद्ध मौजूद हैं, इनमें ज्यादातर व्हाइट रम्प्ड प्रजाति के हैं, जबकि अन्य 2 से 3 प्रजातियां भी पाई जाती हैं, गिद्ध संरक्षण को लेकर 5 सितंबर को धर्मशाला में कार्यशाला होगी।