सतना में कोलगवां थाना क्षेत्र के बढ़ईया में गुरुवार शाम चाय की दुकान पर छात्र सत्यम शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस मामले में 5 पर FIR की गई है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। चश्मदीदों के मुताबिक, सूर्य प्रताप सिंह अपने परिचितों के साथ चाय पी रहा था। इसी दौरान वेद मिश्रा अपने साथियों के साथ पहुंचा।