गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि 12 बजे लगभग सुखनई नदी किनारे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 35 वर्षीय सुधा राय ने अचानक नदी में छलांग लगा दी।राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँचे सिपाही धीरेन्द्र सिंह ने बिना देर किए वर्दी समेत नदी में छलांग लगाई और डूब रही महिला को बाहर निकाल लिया।महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा।