छबड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान के तहत वारंटियों की धड़पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हे छबड़ा सीआई राजेश खटाना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 1000 रुपए के इनामी अपराधी बिलाल खान निवासी राधोगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया आरोपी 131 /2021 489डी,420, 120बी की धारा में 4 साल से चल रहा था फरार आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया हे जिला ब