गुना में कुशवाहा समाज द्वारा 24 अगस्त को भगवान लव कुश की जयंती मनाई गई। कुशवाहा नगर लव कुश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान श्री राम माता सीता लव कुश और ऋषि वाल्मीकि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन में गुना जिले के अलावा आसपास के जिलों के समाज बंधु शामिल हुए। जय स्तंभ चौराहे पर सभा हुई। कुशवाहा समाज मंदिर पर भव्य आयोजन हुआ।