शहर में लगातार दो तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है चारो ओर पानी ही पानी हो रहा है नवल सागर तालाब का पानी लगातार हो रही बरिश से मुख्य बाजार में होकर निकलने के कारण तिलक चोक, सदर बाजार, ठठेरा बाजार मीरा गेट तक बंद रहा। कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश स्थिति नहीं बिगडे इसके लिए जिला प्रशासन ने सेना भी बूलाई।