सुमेरपुर के जवाई बांध पर दीप जलाकर वह जल की पूजा कर वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान की शुरुआत,बाली एडीएम शैलेंद्र सिंह चारण ने शुक्रवार रात करीब 10:00 जानकारी देते हुए बताया सरकार की योजना के तहत पानी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसे लेकर सुमेरपुर के जवाई बांध को दीपों से सजाया गया वहीं जवाई बांध पर तिरंगा लाइट भी लगाई गई,इस मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे।