अंजड भारतीय कपास निगम लिमिटेड यानी कि सीसीआई ने कपास किसानों के लिए 'कपास किसान' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से किसान समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। अक्टूबर से खरीद शुरू होने पर भी पंजीकरण जारी रहेगा मंडी सचिव अनिल उजले ने बताया है।