आमला तहसील के डोडावानी गांव में 10 सितंबर कों 8 बजे करीब पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे कों लेकर एक पत्नी ने पति कों पीट पीट कर हत्या कर दी है।टीआई राजेश सातनकर ने बताया की डोडावानी गांव में काशीराम यादव कों उसकी पत्नी के बीच पैतृक सम्पति कों लेकर विवाद हुआ था.पति कों सोते समय पत्नी ने लोहे की सरिया से हमला किया था.जिससे उसकी मौत हो गई है।पुलिस जांच में जुट गई।