अयोध्या। थाना कोतवाली अयोध्या व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 चोरी के मोबाइल फोन, 4 स्मार्ट वॉच, 3 एयर ड्रॉप, 6230 रुपये नकद, फर्जी आधार कार्ड और एक चार पहिया वाहन बरामद किया।