मरवाही क्षेत्र में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम मोहन यादव है, जो दानीकुंडी में मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे अपने खेत की ओर गया था। भालू के हमले में उसके पेट और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को खदेड़ा और युवक को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा।