बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम लाख खेड़ा में किसान विपणन समिति के पंजीयन में मनमानी का आरोप किसानों ने लगाया जिसकी जांच करने कटनी से सहकारिता विभाग की टीम पहुंची है किसानों का आरोप है कि समिति का गठन तो किया गया लेकिन हम लोगों को मालूम नहीं है और हम लोगों के फर्जी दस्तखत कराए गए वहीं समिति से समिति से फर्जी तरीके से खाद बीज का आहरण किया जा रहा है।