पुलिस को दी अपनी शिकायत में माजरी मौहला शाहबाद वासी महिला ने बताया कि वह शाहाबाद बाजार में पीछे से बाईक पर आये दो लडकों ने उसके हाथ से उसका फ़ोन छीना और भाग गये। टीम ने महिला से मोबाईल फ़ोन छीनने के आरोप में मनप्रीत व सरबजीत वासीयान गांव झरौली खुर्द जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मोबाईल व वारदात में प्रयोग चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई ।