जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सोनहन थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय से फरार चल रहे अभियुक्त सलावत मियां ग्राम मसाई अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सोनहन थाने की पुलिस ने बताया सोनहन थाना कांड संख्या 451/24 में न्यायालय से फरार चल रहे अभियुक्त सलावत मियां के घर इश्तहार चिपकाए गया है।