सोलन के रहने वाले गौरव बॉडीबिल्डर ने शिमला में आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। सोलन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरव ने कहा कि वह अपनी बॉडी को लेकर काफी संवेदनशील है जिसे बेहतर बनाने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह इस कामयाबी को जरुर हासिल करेंगे।