श्योपुर। जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारम नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की शनिवार को सुबह 8 बजे मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि सूचनाकर्ता हलके पुत्र छोटू माली ने थाने में सूचना दी कि उसके पिता छोटू माली उम्र 70 साल नि. हांसिलपुर चेक डेम पारम नदी में नहाने के लिए गये थे।