आज यानी शुक्रवार को करीब 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिकरावा गांव में एक मकान से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितों ने फुटेज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चोरों को पहचानने की अपील की है। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए।