कोरबा जिलान्तर्गत केराझरिया पंचायत की महिलाओं ने रविवार को शराबबंदी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद सैकड़ों महिलाएं छाता लेकर सड़कों पर उतरीं और अवैध शराब बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी। महिलाओं ने साफ कहा कि अगर ग्राम में शराब का कारोबार बंद नहीं हुआ तो वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी और जरूरत पड़ी तो खुद भी मोर्चा संभालेंगी।