चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया समीप रविवार दोपहर सड़क पर घड़रोज से बाइक टकरा गई, जिससे सवार तीन व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार जमुरना गांव निवासी अच्छालाल यादव 70 वर्ष अपने रिश्तेदार नरेश 60 वर्ष तथा गोलू यादव 23 वर्ष के साथ जमुरना से मारूफपुर जा रहे थे कि अचानक सामने घड़रोज आ गया, जिससे टकरा गए। घायल तीनों इलाजरत है।