रतलाम में कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार को हुए हमले को लेकर रायसेन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को दिया।