जनपद के महोली इलाके में लगातार बाघ का आतंक जारी है। मंगलवार को बाघ ने एक गाय पर मिर्जापुर गांव में हमला करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बाघ के हमले में गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने पर बाघ मौके से भाग गया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ काम्बिंग कर रही है।