10 लक्षण पर्व की समाप्ति के पश्चात दिगंबर जैन समाज की ओर से प्रतिवर्ष दो दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रतापगढ़ ही नहीं राजस्थान ,मध्यप्रदेश,गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों के जैन धर्मलंबी शामिल होते हैं। जैन साध्वी विशिष्ट माताजी के सानिध्य में परमात्मा की यह भव्य रथ यात्रा नया मंदिर से निकली।देशभक्ति की भावना देखने को मिली।