जनपद के मिश्रिख थाना क्षेत्र के कुतुब नगर के पास सड़क पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया है। घायल की हालत नाजुक बताई गई और उपचार जारी है।