कांग्रेस द्वारा वोट कर गाड़ी छोड़ अभियान के तहत सत्याग्रह का आंदोलन विदिशा नगर में किया गया था माधवगंज पर आमसभा करने के साथ एक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने का फैसला लिया गया था मंगलवार शाम 5 बजे जैसे ही आमसभा खत्म कर माधवगंज से रैली कलेक्ट्रेट की ओर बढी, पुलिस और प्रशासन ने कोतवाली के सामने बैरिकेड लगाकर सभी को रोक लिया।