ग्राम कालमुखी के नागरिक आज भारी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँचे और ज्ञापन सौंपा। सावन कुमार गुर्जर ने बताया कि गणेश उत्सव की झांकियों की तैयारी के दौरान मंगलेश लोधवाल ने युवाओं के खिलाफ गाली गलौज की और झूठी शिकायत दर्ज कर दी। उन्होंने कहा कि इसमें एसटी एससी एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है यह जानकारी गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।