हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने शहादत और गम का त्योहार मुहर्रम के अवसर पर रविवार को कई मुस्लिम कमेटी की ओर से ताजियों के साथ जुलूश निकाला गया। जहां इलाके के अररूआ खुर्द, बेलौदर, बंजारी, सतगांवा,अंसारी बिगहा, सियारभूका आदि गांवों से दर्जनों छोटी बड़ी ताजिये के साथ मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने भाग लिया।