अधौरा थाना की पुलिस ने करर मोड़ के पास से 304 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप को जब्त किया है। जबकि चालक फरार है। यह घटना गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे की बताई जाती है। जहां अधौरा थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रही एक पिकअप पुलिस को देख पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। पिकअप की तलाशी के दौरान शराब बरामद किया गया है।