थाना सोरों क्षेत्र के मिलकिनिया गांव के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग रामदास कोर्ट में तारीख करने आए थे। वह वकील के चैंबर में कुर्सी पर बैठे थे। तभी उनकी कुर्सी पर बैठे-बैठे साइलेंट अटैक पढ़ने से मौत हो गई। परिवार वाले रामदास के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए शव मो अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। मामले की जानकारी बुधवार शाम 6 बजे मिली है।